
महिंद्रा XUV700 ने सिर्फ दो दिन में ही पार किया 50,000 बुकिंग का आंकड़ा
NDTV India
7 अकटूबर 2021 को महिंद्रा ने बिल्कुल नई XUV700 के लिए बुकिंग शुरू की थी और पहले ही दिन सिर्फ 57 मिनट में SUV के लिए कंपनी ने 25,000 बुकिंग हासिल कर ली थीं.
7 अकटूबर 2021 को महिंद्रा ने बिल्कुल नई XUV700 के लिए बुकिंग शुरू की थी और पहले ही दिन सिर्फ 57 मिनट में SUV के लिए कंपनी ने 25,000 बुकिंग हासिल कर ली थी. अब 8 अकटूबर को बुकिंग के दूसरे दिन कंपनी को कार के लिए 25,000 बुकिंग और मिल गई हैं जिसका मतलब है कि केवल दो दिनों में ही कार को कुल मिलाकर 50,000 बुकिंग मिल गई हैं. यह आंकड़ा छूने के बाद महिंद्रा ने कुछ समय के लिए नई XUV700 की बुकिंग को रोक दिया है.
More Related News