
महिंद्रा XUV700 के कैबिन की झलक दिखाई गई, नए AdrenoX यूज़र इंटरफेस का हुआ ख़ुलासा
NDTV India
एक वीडियो से आगामी महिंद्रा एक्सयूवी700 के इंटीरियर का पता चला है. कार में दो स्क्रीन मिलेंगी जो नए एड्रिनोएक्स यूजर इंटरफेस के साथ चलेंगी.
महिंद्रा ने AdrenoX नाम का एक नया यूजर इंटरफेस दिखाया है जो जल्द आने वाली XUV700 SUV के साथ अपनी शुरुआत करेगा. यह इंटरफ़ेस अमेज़ॅन के एलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट से जुड़ा हुआ है, जो आवाज़ की मदद से कार के सनरूफ खोलने से लेकर 3 डी संगीत चलाने जैसे कई काम करने में मदद करेगा. इंटरनेट पर कार की जासूसी तस्वीरों के आने के कुछ ही घंटों बाद ही XUV700 के कैबिन की कंपनी द्वारा यह पहली आधिकारिक झलक दिखाई गई है. वीडियो केबिन में मर्सिडीज-बेंज स्टाइल के दो-स्क्रीन सेट-अप की भी पुष्टि करता है.More Related News