
महिंद्रा XUV700 की बुकिंग का आंकड़ा 1 लाख के पार पहुंचा
NDTV India
XUV700 ने 1 लाख से अधिक बुकिंग पा ली हैं और वेरिएंट और इंजन के आधार पर कार 6 महीने से अधिक की प्रतीक्षा अवधि के साथ बेचा जा रही है.
महिंद्रा XUV700 भारतीय वाहन निर्माता के लिए एक बड़ी सफलता रही है. कंपनी को पिछले साल दिवाली से पहले तक अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी के लिए 70,000 से अधिक बुकिंग मिली थी और अब कार ने 1 लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही नई एसयूवी की प्रतीक्षा अवधि भी टियर 2 शहरों में छह महीने से अधिक की हो गई है, जो कि वेरिएंट और इंजन पर निर्भर करती है. कंपनी ने जनवरी 2022 तक एक्सयूवी700 की 14,000 इकाइयां डिलीवर कर ली है और एसयूवी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन में तेजी भी लाई है.
More Related News