महिंद्रा XUV400 के विशेष एडिशन से उठा पर्दा, मिले खास फीचर्स
NDTV India
एक्सयूवी400 का विशेष एडिशन प्रताप बोस और डिजाइनर रिमझिम दादू के बीच एक सहयोग है और कैबिन को बीस्पोक टच देता है.
महिंद्रा डिजाइनर रिमझिम बाबू से प्रेरित डिजाइन टच के साथ एक-एक-एक विशेष एडिशन एक्सयूवी400 की नीलामी करने के लिए तैयार है. विशेष एडिशन के फ्रंट, साइड और टेलगेट पर रिमझिम दादू एक्स बोस लोगो के साथ आता है, जिसमें कैबिन के साथ कुछ और देखने लायक डिजाइन परिवर्तन हैं.
More Related News