
महिंद्रा SUV के उत्पादन में मार्च 2021 के मुकाबले अप्रैल 2021 में 8 % गिरावट
NDTV India
पिछले साल अप्रैल में महिंद्रा का उत्पादन शून्य था, क्योंकि उस समय देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. पढ़ें पूरी खबर...
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अप्रैल 2021 के SUV उत्पादन में महीना-दर-महीना 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. भारतीय वाहन निर्माता ने पिछले महीने देश में 17,704 स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी SUV का उत्पादन किया जो संख्या मार्च 2021 में 19,186 यूनिट थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल अप्रैल में महिंद्रा का उत्पादन शून्य था, क्योंकि उस समय देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. हालांकि इस साल भी अप्रैल में कई राज्यों में लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति बनी रही, यही वजह है कि उत्पादन में महीना-दर-महीना गिरावट दर्ज हुई है.More Related News