महिंद्रा eXUV300 के लॉन्च पर कंपनी ने किया खुलासा, जानें कब आएगी ये कार
NDTV India
eXUV300 को 2020 ऑटो एक्स्पो में प्रदर्शित किया गया था और कार का कॉन्सेप्ट मॉडल देखने को मिला था. हाल ही में कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
महिंद्रा ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह अगले 7 वर्षों में भारतीय बाजार में 16 ईवी लाने की योजना बना रही है. इन 16 ईवी में 8 इलेक्ट्रिक एसयूवी और 8 इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल वाहन शामिल हैं. हालाँकि, पहली एसयूवी को अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा और हाँ यह एक्सयूवी 300 का इलेक्ट्रिक संस्करण होगा. एक्सयूवी 300 ईवी को वित्तीय वर्ष 22-23 की तीसरी या चौथी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा, महिंद्रा ने तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा के दौरान इस बात की पुष्टि की है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोटिव के सीईओ विजय नाकरा ने कहा, "हमने भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लाने के बारे में अपनी योजना की घोषणा पहले ही कर दी थी. वित्त वर्ष 23 की तीसरी या चौथी तिमाही में, हम ऑल-इलेक्ट्रिक ई-एक्सयूवी300 लॉन्च करेंगे.हम भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के संबंध में अपनी पोर्टफोलियो योजना की घोषणा करने की प्रक्रिया में हैं और जल्द ही आपको इसके बारे में और बताएंगे."