![महिंद्रा लॉन्च करेगी 5 दरवाज़ों वाली थार, 2023 और 2026 के बीच आएगी कार](https://c.ndtvimg.com/2021-05/u1c0ocdg_thar-650_650x400_28_May_21.jpg)
महिंद्रा लॉन्च करेगी 5 दरवाज़ों वाली थार, 2023 और 2026 के बीच आएगी कार
NDTV India
महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह 2026 तक 9 नई कारें लॉन्च करेगी, और 5-दरवाज़ों वाली थार उनमें से एक होगी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि वह भारत में नई पीढ़ी की थार के 5-दरवाज़ों वाले मॉडल को लॉन्च करेगी. जबकि इस बात संकेत हमेशा मिलते रहते थे यह पहली बार है जब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है. शुक्रवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कंपनी के परिणामों की घोषणा के लिए की गई एक ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान, महिंद्रा ने घोषणा की कि वह 2026 तक 9 नई कारें लॉन्च करेगीं, और 5-दरवाज़ों वाली थार उनमें से एक होगी.More Related News