
महिंद्रा मराज़ो ऑटोमैटिक भारत में जल्द होगी लॉन्च, KUV100 पर भी मिली सफाई
NDTV India
महिंद्रा ने पुष्टि कर दी है कि देश में मराज़ो एमपीवी की बिक्री जारी रहेगी और बहुत जल्द इसके ऑटोशिफ्ट गियरबॉक्स मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
महिंद्रा भारतीय बाज़ार में मराज़ो की बिक्री बंद कर सकती है ऐसा पिछली कुछ रिपोर्ट में सामने आया है, लेकिन सच्चाई असल में इसके बिल्कुल विपरीत है. महिंद्रा ने पुष्टि कर दी है कि देश में मराज़ो एमपीवी की बिक्री जारी रहेगी और बहुत जल्द इसके ऑटोशिफ्ट गियरबॉक्स मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाएगा. महिंद्रा ने एएमटी को ऑटोशिफ्ट नाम दिया है. नवंबर 2020 में ऑटोशिफ्ट बैज वाली महिंद्रा मराज़ो को परीक्षण करने देखा गया था. कार एंड बाइक ने महिंद्रा एंड महिंद्रा से यह भी जानना चाहा कि, क्या कंपनी आने वाले समय में मराज़ो के साथ KUV100 को भी बंद करने वाली है, तो महिंद्रा ने जो जवाब दिया वो आगे हम आपको बता रहे हैं.More Related News