
महिंद्रा बोलेरो सिटी पिक-अप हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 7.97 लाख
NDTV India
बोलेरो एक्स्ट्रा स्ट्रॉन्ग और बोलेरो एक्स्ट्रा लॉन्ग के बाद महिंद्रा बोलेरो पिक-अप रेंज में न्यू बोलेरो सिटी पिक-अप तीसरा कमर्शियल मॉडल है.
महिंद्रा ने अपनी बोलेरो पिक-अप रेंज का विस्तार एक नए सिटी वेरिएंट की शुरुआत के साथ किया है. रु. 7.97 लाख (एक्स-शोरूम, मुंबई) की कीमत पर, बोलेरो सिटी पिक-अप 1,500 किलोग्राम की पेलोड क्षमता के साथ आता है. महिंद्रा ने अपने नए पिक-अप ट्रक में कई बेहतरीन फीचर्स का दावा किया है. महिंद्रा का कहना है कि संकरी और भीड़-भाड़ वाली गलियों में यह आसानी से निकल सकता है क्योंकि अपने अन्य मॉडलों की तुलना में बोलेरो सिटी का बोनट छोटा है. कंपनी का कहना है कि वह नए एडिशन के साथ लास्ट-मील डिलेवरी सेवाओं और स्टैंड ऑपरेटरों के साथ छोटे और मध्यम स्तर के व्यवसायियों के मिश्रण को लक्षित कर रही है.
More Related News