
महिंद्रा बोलेरो नियो का लिमिटेड एडिशन मॉडल भारत में हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 11.50 लाख
NDTV India
नई महिंद्रा बोलेर नियो लिमिटेड एडिशन मॉडल सबसे महंगे N10 ट्रिम पर आधारित होगी. यह मॉडल कुछ नई विशेषताओं के साथ भी आता है जैसे - ड्यूल-टोन फॉक्स लैदर अपहोल्स्ट्री, रियर पार्किंग कैमरा, और रूफ रेल्स आदि.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बोलेरो नियो एसयूवी का नया लिमिटेड एडिशन वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹11.50 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस बात का कोई संकेत नहीं है कि SUV की कितनी कारों का निर्माण किया जाएगा, हालाँकि, कंपनी द्वारा जारी किए गए ब्रोशर के आधार पर विशेष एडिशन सबसे महंगे N10 ट्रिम पर आधारित होगा और इसके साथ पेश किए गए कुछ प्रीमियम फीचर प्राप्त होंगे. N10 (O) ट्रिम. यह मॉडल कुछ नई विशेषताओं के साथ भी आता है जैसे - ड्यूल-टोन फॉक्स लैदर अपहोल्स्ट्री, रियर पार्किंग कैमरा, और रूफ रेल्स तथा अन्य फीचर्स मिलेंगे.
More Related News