महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स ने सेकंड हैंड कारों की बिक्री के लिए 1 दिन में शुरू किए 75 स्टोर्स
NDTV India
इन स्टोर्स के साथ महिंद्रा फर्स्ट चॉइस का नेटवर्क और दमदार हो गया है जहां देशभर में अब कंपनी के 1,100 से ज़्यादा टचपॉइंट्स मौजूद हैं. पढ़ें पूरी खबर...
महिंद्रा एंड महिंद्रा के यूज़्ड कार व्यापार महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड ने एक ही दिन में 75 नई फ्रेंचाइज़ स्टोर्स भारत में शुरू किए हैं. 75 नई डीलरशिप की शुरुआत उसी महीने की गई है जब भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस बना चुका है. इन स्टोर्स को जोड़ने के बाद महिंद्रा फर्स्ट चॉइस का नेटवर्क अब और भी दमदार हो गया है जहां देशभर में अब कंपनी के 1,100 से ज़्यादा टचपॉइंट्स मौजूद हैं. फिलहाल कंपनी के पास 5,000 से भी ज़्यादा प्रमाणित सेकंड हैंड कारों का कलेक्शन है जिन्हें ओम्नी-चैनल मॉडल के ज़रिए ग्राहकों को बेचा जाता है.More Related News