
महिंद्रा ने FY2022 की पहली तिमाही में ₹ 11,763 करोड़ रेवेन्यू के साथ दर्ज की 110% बढ़त
NDTV India
कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़ते लागत मूल्य और कोविड-19 महामारी से उपजी चुनौतियों के बाद भी 13.9 प्रतिशत रहा है. जानें क्या बोले कंपनी के आला अधिकारी?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है जिसमें कंपनी ने रु 11,763 करोड़ के रेवेन्यू के साथ 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 85,858 वाहन बेचे हैं जो आंकड़ा वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 29,619 था और यह 190 प्रतिशत की दमदार बढ़त दिखाता है. कंपनी के ट्रैक्टर व्यापार में भी 52 प्रतिशत का दमदार इज़ाफा दर्ज किया गया है जहां कंपनी ने पिछली तिमाही में कुल 99,127 यूनिट बेची हैं.More Related News