महिंद्रा ने वापस बुलाए नाशिक प्लांट में बने करीब 600 डीज़ल वाहन, जानें इसकी वजह
NDTV India
एक आधिकारिक बयान में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा है कि वाहन की जांच और खराबी को दूर करने का काम मुफ्त में किया जाएगा. जानें कंपनी के रिकॉल का कारण?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नाशिक प्लांट में बनाए गए करीब 600 डीज़ल वाहनों को वापस बुलाया है जिसकी वजह इंजन के पुर्ज़ों की बनावट में दूषित ईंधन की वजह से आई संभावित खराबी है. भारतीय वाहन निर्माता ने बॉम्बे स्टॉक ऐक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान भी इसी बात को उजागर किया है, जहां कंपनी ने कहा है कि अमुक तारीख को फैक्ट्री में दूषित ईंधन पहुंचाया गया जिसे चुनिंदा जत्थे में भरा गया है, यही वजह है कि डीज़ल इंजन के कुछ पुर्ज़ों में खराबी आने की संभावना है. सभी प्रभावित वाहनों का उत्पादन 21 जून से 2 जुलाई 2021 के बीच किया गया है.More Related News