
महिंद्रा ने वापस बुलाए करीब 30,000 पिक-अप वाहन, जानें क्या है रिकॉल की वजह
NDTV India
महिंद्रा ने कहा कि, जिन ग्राहकों ने कंपनी निजी तौर पर संपर्क करेगी, उनके वाहनों की जांच और उन्हें दुरुस्त करने का काम मुफ्त में किया जाएगा.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल में अपने 29,878 पिक-अप वाहनों के लिए रिकॉल जारी किया है और सस्पेंशन के लिए गलत तरीके से लगाए गए फ्लूड पाइप को बदलने के लिए कंपनी ने इन वाहनों को वापस बुलाया है. भारतीय वाहन निर्माता कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक ऐक्सचेंज में एक रेगुलेटरी फाइलिंग के दौरान बताया कि वापस बुलाए गए करीब 30 हज़ार वाहनों का उत्पादन जनवरी 2020 से फरवरी 2021 के बीच किया गया है. महिंद्रा ऑटोमोटिव जांच और पुर्ज़ां बदलने का काम मुफ्त में करने वाली है.More Related News