![महिंद्रा ने भारत में लॉन्च किए तीन नए युवो टैक प्लस ट्रैक्टर, मिली नई तकनीक](https://c.ndtvimg.com/2021-10/smn7hg3g_mahindra-launches-3-yuvo-tech-tractors-in-india_625x300_12_October_21.jpg)
महिंद्रा ने भारत में लॉन्च किए तीन नए युवो टैक प्लस ट्रैक्टर, मिली नई तकनीक
NDTV India
प्ररंभिक तौर पर ट्रैक्टर्स को उत्तप प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और गुजरात में बेचा जाएगा. जानें नए ट्रैक्टर्स के बारे में.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के कृषि उपकरण सैक्टर ने आधिकारिक रूप से नई पीढ़ी की यूवो टैक प्लस ट्रैक्ट रेन्ज भारत में लॉन्च कर दी है. यह रेन्ज तीन मॉडल्स - युवो टैक प्लस 275, युवो टैक प्लस 405 और युवो टैक प्लस 415 में पेश की गई है. प्रेस को दिए अपने एक आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा है कि प्ररंभिक तौर पर ट्रैक्टर्स को उत्तप प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और गुजरात में बेचा जाएगा. कंपनी ने इन नए ट्रैक्टर्स के ग्राहकों के लिए 6 साल की वारंटी भी उपलबध कराई है. Power-packed advanced m Zip engine and 12F + 3R gears make Mahindra Yuvo Tech+ truly #TechnologyMeinNo1! #ToughHarDum pic.twitter.com/jz55yvtHfi