![महिंद्रा ने प्रताप बोस को अपने नए वैश्विक डिज़ाइन केंद्र का प्रमुख बनाया](https://c.ndtvimg.com/2021-05/2g94s53_pratap-bose-650_650x400_07_May_21.jpg)
महिंद्रा ने प्रताप बोस को अपने नए वैश्विक डिज़ाइन केंद्र का प्रमुख बनाया
NDTV India
महिंद्रा ने अपने नए वैश्विक डिजाइन संगठन का नेतृत्व करने के लिए प्रताप बोस को कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य डिजाइन अधिकारी नियुक्त किया है. बोस कंपनी के भारतीय डिजाइन स्टूडियो के साथ-साथ यूके के वैश्विक डिजाइन केंद्र के भी प्रमुख होंगे.
हमने आपको सबसे पहले यह बताया था कि टाटा मोटर्स के पूर्व डिज़ाइन प्रमुख, प्रताप बोस महिंद्रा के नए वैश्विक डिजाइन केंद्र का नेतृत्व करने के लिए कंपनी में शामिल होंगे. हमारी रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज प्रताप बोस को अपने नए वैश्विक डिजाइन संगठन का नेतृत्व करने के लिए कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य डिजाइन अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. बोस कंपनी के नए वैश्विक डिजाइन केंद्र, महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप (MADE) से काम करेंगे, जिसे यूके वेस्ट मिडलैंड्स में कोवेंट्री में बनाया किया जा रहा है. बोस यूके केंद्र के साथ-साथ मौजूदा महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो का भी नेतृत्व करेंगे.More Related News