
महिंद्रा ने दुनिया के सामने पेश की बिल्कुल नई XUV700, आधुनिक फीचर्स की भरमार
NDTV India
महिंद्रा की यह सबसे महंगी SUV होगी जिसे कंपनी ने खूब सारे फीचर्स दिए हैं.कंपनी के SUV लाइन-अप से नई XUV700 मौजूदा XUV500 की जगह लेगी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लंबे इंतज़ार के बाद दुनिया के सामने बिल्कुल नई XUV700 पेश कर दी है जिसे भारतीय बाज़ार में इसी साल लॉन्च किया जाएगा. महिंद्रा की यह सबसे महंगी SUV होगी जिसे कंपनी ने खूब सारे फीचर्स से लैस किया है. कंपनी के SUV लाइन-अप से नई XUV700 मौजूदा XUV500 की जगह लेगी. नई कार को सेगमेंट में पहली बार मिले कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसमें इस श्रेणी की सबसे बड़ी पैरोनमिक सनरूफ शामिल है. इसके अलावा महिंद्रा ने तीन पंक्ति वाली नई SUV को ऐड्रीनोएक्स नामक कनेक्टेड कार तकनीक भी दी है और महिंद्रा ऑटोमोटिव की यह पहली कार है जिसके साथ ब्रांड का नया लोगो पेश किया जाने वाला है.More Related News