महिंद्रा ने अपनी 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी की झलक दिखाई, 15 अगस्त को होंगी पेश
NDTV India
महिंद्रा ने पुष्टि की है कि उसकी 2027 तक 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी मजबूत लाइन-अप की योजना है जिसमें चार 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' मॉडल शामिल हैं.
महिंद्रा ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि उसने 15 अगस्त, 2022 को 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' एसयूवी की अपनी नई रेंज पर एक बड़ी घोषणा करने की योजना बनाई है. कार निर्माता ने अब पांच नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का एक टीज़र साझा किया है जो उक्त तारीख को अपनी शुरुआत करेंगी. महिंद्रा ने पहले कहा था कि उसने 2027 तक देश में 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी बेचने की योजना बनाई है. महिंद्रा ने हालांकि कहा है कि वह सितंबर में नई एक्सयूवी400 ईवी की शुरुआत करेगी, जिसका अर्थ है कि एक कॉन्सेप्ट भविष्य के ईवी के लिए एक डिजाइन और अध्ययन हो सकता है.
More Related News