
महिंद्रा ने अक्टूबर 2021 में बनाए 19,000 से अधिक यात्री वाहन
NDTV India
सितंबर 2021 में बनी 15,220 एसूवी की तुलना में, कंपनी ने महीने-दर-महीने 26.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर 2021 के अपने उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की है. पिछले महीने, भारतीय वाहन निर्माता ने 19,286 यात्री वाहनों का निर्माण किया, जो अक्टूबर 2020 की तुलना में 1.8 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 18,931 यात्री वाहनों का निर्माण किया था. सितंबर 2021 में बनी 15,220 एसयूवी की तुलना में, कंपनी ने महीने-दर-महीने (MoM) 26.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी के मुताबिक सेमीकंडक्टर चिप की कमी के चलते 2021 की दूसरी तिमाही में उसको 32,000 वाहनों के उत्पादन का नुकसान हुआ है.
More Related News