महिंद्रा द्वारा ग्राहक ना तलाश पाने की दशा में सैंगयांग मोटर रिसीवरशिप पर पहुंची
NDTV India
दिसंबर 2020 में सैंगयांग लोन चुकाने में असमर्थ हो गई थी, तब कंपनी ने रिसीवरशिप के लिए कोर्ट में आवेदन किया था. जानें सैंगयांग-महिंद्रा का कनेक्शन...
सैंगयांग मोटर को सिओल दिवालिया कोर्ट ने महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा ग्राहक ना ढूंढ पाने की दशा में कोर्ट रिसीवरशिप पर ले लिया है. भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा दक्षिण कोरिया की इस कंपनी में सबसे बड़ी स्टेकहोल्डर है. दिसंबर 2020 में सैंगयांग लोन चुकाने में असमर्थ हो गई थी और तब कंपनी ने रिसीवरशिप के लिए कोर्ट में आवेदन किया था. अब सैंगयांग को जून 2021 तक कोरियाई दिवालिया कोर्ट में पुनर्वास या कहें तो रिहैबिलिटेशन प्लान जमा करना होगा.More Related News