महिंद्रा थार ने पार किया 75,000 बुकिंग का आंकड़ा, SUV पर मिल रही लंबी वेटिंग
NDTV India
नई थार की बुकिंग का 40 % युवा ग्राहकों द्वारा प्राप्त हुआ है, इसके अलावा 50 % ग्राहकों ने थार का ऑटोमैटिक वेरिएंट चुना है. जानें कितनी दमदार है थार?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नई जनरेशन थार के लिए 75,000 बुकिंग्स हासिल करने का ऐलान किया है जिसे कंपनी ने अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया है. भारतीय बाज़ार में इस SUV को काफी पसंद किया जा रहा है और लंबी वेटिंग के बाद भी कंपनी ने बुकिंग का यह आंकड़ा पार कर लिया है. यहां तक कि नई थार की बुकिंग का 40 प्रतिशत युवा ग्राहकों द्वारा प्राप्त हुआ है, इसके अलावा 50 प्रतिशत ग्राहकों ने थार का ऑटोमैटिक वेरिएंट चुना है और इसके पेट्रोल मॉडल के लिए कुल 25 प्रतिशत ग्राहकों ने दिलचस्पी दिखाई है. लॉन्च के बाद से ही महिंद्रा थार भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली फोर-व्हील-ड्राइव SUV बन गई है जिसे मई 2021 में ही 55,000 बुकिंग मिल चुकी थी.