
महिंद्रा थार के AX बेस वेरिएंट की बिक्री दोबारा नहीं होगी शुरू, कंपनी ने दी सफाई
NDTV India
नई जनरेशन महिंद्रा थार की बिक्री अक्टूबर 2020 में शुरू की गई थी और पिछले मॉडल के मुकाबले नई थार के हुलिए को पूरी तरह बदल दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
महिंद्रा थार का AX 6-सीटर वेरिएंट भारत में दोबारा लॉन्च नहीं किया जाएगा, कार एंड बाइक इसकी पुष्टि करता है. हाल में अफवाह उड़ी थी कि पिछले हिस्से में बेंच सीट्स वाली महिंद्रा थार के बेस वेरिएंट को खामोशी से दोबारा लॉन्च कर दिया गया है जिसे ग्लोबल एनकैप में सुरक्षा मानकों पर खरा ना उतरने के बाद बंद किया गया था. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने ऐलान किया था कि नई जनरेशन थार के सिर्फ उन मॉडल्स की बिक्री जारी रखी जाएगी जिसकी पिछली सीट पर सामने चेहरा करके यात्री बैठते हैं, गौरतलब है कि इस बैठक व्यवस्था वाली थार को सुरक्षा के लिए 4 सितारा रेटिंग दी गई है.More Related News