महिंद्रा ट्रेओ ज़ोर इलेक्ट्रिक तीन-पहिया की 1,000 यूनिट भारतीय बाज़ार में बिकीं
NDTV India
ट्रेओ ज़ोर लॉन्च होने के 6 महीनों में ही सेगमेंट का लीडिंग इलेक्ट्रिक मालवाहक बन गया है. इस वाहन ने श्रेणी के 59 प्रतिशत शेयर्स अपने नाम कर लिए हैं - महिंद्रा.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि कंपनी ने भारतीय बाज़ार में प्रचलित ट्रेओ ज़ोर इलेक्ट्रिक तीन-पहिया की 1,000 यूनिट बेच ली हैं. कंपनी का कहना है कि ट्रेओ ज़ोर लॉन्च होने के 6 महीनों में ही सेगमेंट का लीडिंग इलेक्ट्रिक मालवाहक बन गया है. इस वाहन ने श्रेणी के 59 प्रतिशत शेयर्स अपने नाम कर लिए हैं. इलेक्ट्रिक तीन-पहिया का कार्गो वर्जन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था जिसे पेश करने का लक्ष्य अंतिम मील तक इलेक्ट्रिक वाहन ने सामान पहुंचाना है.More Related News