महिंद्रा जारी रखेगी मराज़ो की बिक्री, जल्द पेश होगा MPV का ऑटोमैटिक वेरिएंट
NDTV India
कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि मराज़ो बंद होगी, यहां तक कि महिंद्रा जल्द ही MPV को ऑटोशिफ्ट या कहें तो एएमटी ऑटोमैटिक वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है.
बाज़ार में अफवाह चल रही थी कि महिंद्रा जल्द ही मराज़ो MPV की बिक्री बंद करने वाली है जिसकी वजह बिक्री में कमी और इसी वजह से उत्पादन में गिरावट बताई जा रही है. हालांकि कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि मराज़ो को बंद नहीं किया जाएगा, यहां तक कि महिंद्रा जल्द ही इस MPV को ऑटोशिफ्ट या कहें तो एएमटी ऑटोमैटिक वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है. हमें पहले से यह जानकारी है कि महिंद्रा 2019 से मराज़ो ऑटोमैटिक के उत्पादन की नीति बना रही है, हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते इस काम में देरी हुई है.More Related News