![महिंद्रा को एडिसन मोटर्स के रुप में सैंगयॉन्ग के लिए मिला ख़रीदार: रिपोर्ट](https://c.ndtvimg.com/2021-03/l2rpts3o_ssangyong-rexton_625x300_10_March_21.jpg)
महिंद्रा को एडिसन मोटर्स के रुप में सैंगयॉन्ग के लिए मिला ख़रीदार: रिपोर्ट
NDTV India
निक्केई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एडिसन सैंगयोंग ब्रांड के लिए महिंद्रा को करीब रु 1754 करोड़ (170 मिलियन यूरो) का भुगतान करेगा.
अप्रैल 2021 में हमने आपको कोरियाई ब्रांड की आवश्यकता के अनुसार SsangYong को तकनीक देकर SsangYong के EV कारोबार का समर्थन करने के लिए महिंद्रा के इरादों के बारे में बताया था. अब, महिंद्रा नए MESMA 350 प्लेटफॉर्म पर बनी इलेक्ट्रिक एसयूवी और पावरट्रेन बनाने पर काम कर रही है, जो निश्चित रूप से SsangYong के लिए अपने EV पोर्टफोलियो का विस्तार करने के काम आएगा. महिंद्रा ने SsangYong को 2010 में खरीदा था, जब कंपनी दिवालिया होने के करीब थी.
More Related News