महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री साल-दर-साल 65% बढ़ी
NDTV India
मार्च 2022 में, महिंद्रा की कुल यात्री वाहन बिक्री 27,603 इकाई रही, जो मार्च 2021 में बेचे गए 16,700 वाहनों की तुलना में 65 प्रतिशत की वृद्धि थी. इसमें से उपयोगिता वाहनों की बिक्री 27,380 इकाई रही.
घरेलू वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च 2022 के लिए मासिक बिक्री संख्या जारी की है. पिछले महीने कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 27,603 इकाई रही, जो मार्च 2021 में बेचे गए 16,700 वाहनों की तुलना में 65 प्रतिशत की सालाना वृद्धि थी. इसमें से यूटिलिटी व्हीकल्स की हिस्सेदारी 27,380 यूनिट रही, जबकि कारों और वैन की संयुक्त बिक्री 223 यूनिट रही जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं. मार्च 2021 में बेची गई 40,376 इकाइयों की तुलना में कंपनी की कुल बिक्री,जिसमें यात्री वाहन + वाणिज्यिक वाहन + निर्यात संयुक्त रूप से 54,643 इकाई थी,जिसमें 43 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.