महिंद्रा के पीथमपुर प्लांट से बनकर निकला पहला हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर
NDTV India
महिंद्रा के प्लांट में पेश किया जाने वाला पहला मॉडल हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा था, जबकि कंपनी की योजना उसी सुविधा में एनवाईएक्स के निर्माण की भी है.
हीरो इलेक्ट्रिक ने इस हफ्ते की शुरुआत में महिंद्रा के पीथमपुर प्लांट से अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाकर तैयार किया. कंपनी ने हाल ही में महिंद्रा समूह के साथ पांच साल की अवधि के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा की, जो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए है. हीरो इलेक्ट्रिक महिंद्रा के प्लांट में अपने ईवी का निर्माण करेगी. उत्पादन सुविधा में पहला पेश किया जाने वाला मॉडल हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा था, जबकि कंपनी की योजना उसी सुविधा में एनवाईएक्स के निर्माण की भी है.
More Related News