![महिंद्रा की जिस SUV का बेसब्री से हो रहा है इंतज़ार, उसपर से इस तारीख को हटेगा पर्दा](https://c.ndtvimg.com/2021-08/gf3fh0qk_mahindra-xuv700-teaser_625x300_11_August_21.jpg)
महिंद्रा की जिस SUV का बेसब्री से हो रहा है इंतज़ार, उसपर से इस तारीख को हटेगा पर्दा
NDTV India
XUV700 ब्रांड की सबसे महंगी कार होगी और 14 अगस्त, 2021 को इसे दुनियाभर के सामने पहली बार दिखाया जाएगा.
महिंद्रा XUV700 के ग्लोबल डेब्यू के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है. भारतीय वाहन निर्माता ने पुष्टि की है कि वह 14 अगस्त, 2021 को शाम 4 बजे नई XUV700 पर से पर्दा हटाएगी. एसयूवी ब्रांड का नया लोगो पाने वाली पहली कार होगी. इसमें कई नए फीचर्स शामिल होंगे, जिनमें से कुछ सेगमेंट में पहली बार देखे जाएंगे. नया मॉडल कंपनी के लाइन-अप में XUV500 की जगह लेगा. हालांकि महिंद्रा एक नई कॉम्पैक्ट SUV पर काम कर रही है जिसे भविष्य में XUV500 नाम मिलेगा.More Related News