
महिंद्रा एसयूवी का उत्पादन दिसंबर 2021 में महीने-दर-महीने लगभग 39 प्रतिशत गिरा
NDTV India
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने भारत में 11,157 एसयूवी का निर्माण किया, नवंबर 2021 में निर्मित 18,261 इकाइयों की तुलना में महीने-दर-महीने (MoM) 38.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दिसंबर 2021 के अपने वाहनों के उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा की है. पिछले महीने, एसयूवी निर्माता कंपनी ने 11,157 यात्री वाहनों का उत्पादन किया, जो कि 2020 में इसी महीने में बनाई गईं 16,069 इकाइयों के मुकाबले 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ है. वहीं नवंबर 2021 में निर्मित 18,261 वाहनों की तुलना में, वाहन निर्माता ने एसयूवी उत्पादन में महीने-दर-महीने (MoM) के हिसाब से 38.9 प्रतिशत की गिरावट देखी. कंपनी ने पहले ही कहा था कि वह सेमीकंडक्टर्स की आपूर्ति की कमी का सामना कर रही है, जिसका मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बिकने वाले वाहनों के उत्पादन पर असर पड़ा है.