
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ₹ 98 करोड़ ख़र्च कर मेरु कैब्स को पूरी तरह ख़रीदा
NDTV India
नए सीईओ के रूप में प्रवीण शाह मेरू की कमान संभालेंगे. शाह इससे पहले मार्च 2017 तक महिंद्रा ऑटोमोटिव के अध्यक्ष थे.
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने रु 98 करोड़ ख़र्च कर मेरु कैब्स को पूरी तरह ख़रीद लिया है. इसमें ट्रू नॉर्थ और अन्य निजी इक्विटी निवेशकों के 44.14 फीसदी शेयर शामिल हैं जिनका मूल्य रु 76.03 करोड़ है. साथ ही महिंद्रा ने नीरज गुप्ता और फरहत गुप्ता की मेरू में 12.66 प्रतिशत हिस्सेदारी को भी रु 21.63 करोड़ में ख़रीद लिया है. इस नए अधिग्रहण के साथ, महिंद्रा को मेरू पर पूरी तरह से 100 प्रतिशत मालिकाना हक मिल गया है. महिंद्रा ने इस नए कदम के साथ कैब सेवा व्यवसाय में अपनी पहुंच बढ़ाने की कोशिश की है. मेरू कैब्स की स्थापना 2006 में हुई थी और अब कंपनी अपने बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों को भी पेश कर रही है.More Related News