
महिंद्रा अगले तीन साल इलेक्ट्रिक वाहन व्यापार में निवेश करेगी ₹ 3,000 करोड़
NDTV India
भारत की वाहन निर्माता महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वाहन के व्यापार में रु 3,000 करोड़ निवेश करने की नीति बनाई है. जानें कहां खर्च होगा कंपनी का यह निवेश?
भारत की वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वाहन के व्यापार में रु 3,000 करोड़ निवेश करने की नीति बनाई है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय यूटिलिटी वाहन निर्माता अगले तीन साल तक इलेक्ट्रिक वाहन व्यापार में यह निवेश करेगी, वहीं कंपनी इस काम में और भी कई साझेदारों की तलाश में है. कंपनी ने इससे पहले अगले पांच साल तक ऑटो और फार्म सैक्टर में रु 9,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की थी. इस बात की आधिकारिक पुष्टि के लिए हमने कंपनी से संपर्क किया है, लेकिन अबतक हमारे ईमेल का कोई जवाब कंपनी द्वारा नहीं दिया गया है.More Related News