महाशिवरात्रि व्रत में इन नियमों का पालन है जरूरी, जानें आज क्या खाएं क्या नहीं, व्रत का पालन न करने पर नहीं मिलेगा पूरा फल
ABP News
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि आज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. माहशिवरात्रि के दिन पूजा-पाठ के साथ व्रत भी रखा जाता है.
महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि आज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. माहशिवरात्रि के दिन पूजा-पाठ के साथ व्रत भी रखा जाता है. इस दिन व्रत के नियमों का पालन भी जरूरी है. कहते हैं कि व्रत का पालन न करने पर व्रत का पूरा फल नहीं मिलता. साथ ही, भगवान शिव भी नाराज हो जाते हैं. आइए जानें इस दिन क्या खाएं और क्या न खाएं.
आलू और मखाना: व्रत के दिनों में आलू का सेवन किया जा सकता है. पूरा दिन भूखा रहने पर शरीर में ब्लड शुगर का लेवल और ताकत कम हो जाती है, जिसे आलू बढ़ाने में मदद करता है. वहीं, मखाने में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसलिए व्रत में मखाने भी खाने की सलाह दी जाती है.