महाशिवरात्रि पर बेलपत्र चढ़ाते समय इन मंत्रों का जाप है बेहद चमत्कारी, शीघ्र प्रसन्न होते हैं महादेव, पूरी करते हैं भक्तों की इच्छा
ABP News
महाशिवरात्रि 2022: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. साल की सबसे बड़ी शिवरात्रि होती है. मान्यता है इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था.
महाशिवरात्रि 2022: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व (Mahashivratri 2022) मनाया जाएगा. साल की सबसे बड़ी शिवरात्रि (Shivratri 2022) होती है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) का विवाह हुआ था. इसके साथ ही ऐसा भी माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान शिव दिव्य ज्योतिर्लिंग (Lord Shiva) के रूप में प्रकट हुए थे. इसलिए आज के दिन घरों में बहुत से भक्त रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) करते हैं.
ऐसी मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान के साथ रुद्राभिषेक करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. वहीं, इस दिन बेलपत्र से पूजा करने पर आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है. मान्यता है कि भोलेनाथ को बेलपत्र अर्पित करते समय अगर इन प्रभावशाली मंत्रों का जाप किया जाए, तो धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.