महाशिरात्रि पर दोस्तों और प्रियजनों को भेजें भोले की महिमा के ये खास मैसेज, ये शुभ संदेश भेज कहें- Happy Mahashivratri 2022!
ABP News
सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च के दिन पड़ रहा है.
सनातन धर्म में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2022) का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और मां पार्वती (Maa Parvati) की पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च के दिन पड़ रहा है. शिव भक्त इस दिन सुबह उठकर स्नान आदि करके भगवान को जल अर्पित करते हैं. इस दिन भगवान शिव के लिए व्रत रखा जाता है. भोलेनाथ की पूजा के बाद मंत्र (Shivratri Mantra Jaap) जाप और आरती की जाती है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों के सभी दुख दूर होते हैं और मनचाही इच्छापूर्ति का वरदान मिलता है.
इस शुभ दिन को और भी खास बनाने के लिए दोस्त और प्रियजन एक-दूसरे को शंकर जी की महिमा के गुणगान करते संदेश भेजते हैं और इस त्योहार को और खास बनाते हैं. आप भी अपने प्रियजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को महाशिवरात्रि के खास मौके पर ये संदेश जरूर भेजें.