
महालक्ष्मी की कृपा से आता है मानसून, बारिश से घर में आती है सुख समृद्धि
ABP News
Mahalakshmi Pooja : लक्ष्मीजी को धनधान्य की देवी कहा है. उनकी कृपा से धरती पर मानसून आता है. बारिश से सुख समृद्धि आती है.
भारत में प्रकृति चक्र अत्यंत महत्वपूर्ण है. आग उगलते सूरज की तपिश से सूखी धरती की प्यास बुझाने मानसून आते हैं. घर में सुख सौख्य समृद्धि आती है. प्रकृति में शीतलता और रस बढ़ता है. हरियाली से चहुंओर सौंदर्य बिखर जाता है. मानसून महालक्ष्मी की कृपा से आता है. माता महालक्ष्मी को सागर रत्ना अर्थात् सागर की पुत्री पुकारा जाता है. भगवान विष्णु सृष्टि के पालक हैं. सृष्टी के पालन और प्यासी धरती की शीतलता प्रदान करने लक्ष्मीजी मानसून को उत्पन्न करती हैं. लक्ष्मी जी स्वयं सागर में भगवान विष्णु के साथ सदा विराजमान रहती हैं.More Related News