
महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आशंका से इनकार नहीं कर सकते : सीएम उद्धव ठाकरे
NDTV India
उन्होंने कहा कि मार्च माह से पिछले साल की तुलना में स्थिति और खराब हो गई है. ऐसे में लॉकडाउन की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा, 'मार्च माह से पिछले साल की तुलना में स्थिति और खराब हो गई है. ऐसे में लॉकडाउन की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता. हम पहले कोरोना के मामलों में कमी लाने में सफल हुए थे.' सीएम ने शुक्रवार कोो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र में एंट्री की थी और दानव की तरह राज्य पर हमला किया था. हमने इसके खिलाफ एक जुट होकर जंग छेड़ी थी और इसी कारण हम स्थिति को काफी हम तक नियंत्रण में करने में सफल रहे थे.More Related News