![महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोविड केस, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई आशंका-तीसरी लहर में 60 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित](https://c.ndtvimg.com/2021-08/v3don59_coronavirus-india-afp-650_650x400_24_August_21.jpg)
महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोविड केस, स्वास्थ्य मंत्री ने जताई आशंका-तीसरी लहर में 60 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित
NDTV India
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार, त्योहारों का मौसम ख़त्म होते होते राज्य में तीसरी लहर के दौरान 60 लाख मामले दर्ज होने का अंदेशा है. ऐसे में बड़ा ज़ोर मेडिकल उपकरण और ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने पर है.
Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. पिछले दस दिनों में संक्रमण के मामलों में करीब 100% का इजाफा हुआ है. महाराष्ट्र ने भी लगातार दूसरे दिन 5 हजार से अधिक मामले रिपोर्ट किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री बताते हैं कि राज्य में तीसरी लहर के दौरान 60 लाख मामले रिपोर्ट हो सकते हैं. महानगर मुंबई में दस दिनों पहले तक 200 से भी कम मामले रिपोर्ट किए जा रहे थे, यह संख्या अब क़रीब 400 पहुंच गई है. क़रीब दो हफ़्तों में ही मुंबई में 100% मामले बढ़े दिख रहे हैं. अगस्त में रोज़ाना संक्रमण के आँकड़े में ये सबसे बड़ा उछाल है.More Related News