
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ा कोरोना केसों का ग्राफ, 24 घंटों में 8807 नए मामले
NDTV India
महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिन में 80 और मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 51,937 हो गई है.
Maharashtra Corona case updates: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों (New Corona cases in Maharashtra) का ग्राफ बेहद तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 8807 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 80 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है. महानगर मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 1167 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 2772 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिन में 80 और मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 51,937 हो गई है.More Related News