
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों ने बजाई 'खतरे की घंटी', 24 घंटों में 23 हजार से ज्यादा केस
NDTV India
महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटों में राज्य में 84 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.
Maharashtra corona cases update: महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने खतरे की घंटी बजा दी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटों में राज्य में 84 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है. राज्य में इस समय कोरोना के 6,71,620 मरीज होम क्वारंटाइन हैं जबकि 6,738 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन है. राहत की बात यह रही कि 9,138 लोग रिकवर करके घर लौटे. इस तरह अब तक कुल 21,63,391 मरीज रिकवर हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 91.26%है. महानगर मुंबई में भी कोरोना के मामलों में तेजी आई् है. बुधवार को मुंबई में कोरोना के 2377 मामले सामने आए जबकि आठ लोगों की मौत इस संक्रमण के कारण हुई.More Related News