
महाराष्ट्र में कोरोना केसों-मौतों के आंकड़े चिंताजनक, विदर्भ में लगातार चौथे दिन 200 के आसपास मौतें
NDTV India
11 ज़िलों वाले महाराष्ट्र के विदर्भ में लगातार चौथे दिन 200 मौतें हुईं हैं. कोविड मरीज़ देख रहे डॉक्टर डॉ रोशन भीवापुरकर कहते हैं, बेड,दवा और ऑक्सीजन, सबकी क़िल्लत है. मंगलवार को महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज़्यादा 519 मौतें दर्ज हुईं, इसमें विदर्भ का आंकड़ा 200 का था.
महाराष्ट्र में कोरोना वाकई कहर बरपा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण मौतों का आंकड़ा से बढ़ रहा है. विदर्भ में लगातार 4 दिनों से 200 मौतें हो रही हैं. कोरोना केसों और मौतों के यह आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं. कई जगह तो हालात यह है कि एम्बुलेंस के अंदर मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है और अस्पताल में बेड खाली नहीं है. ऐसे में परिजन, बेड का इंतजार करते हुए व्याकुल हो रहे हैं. नागपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना के कारण मारे गए मरीज के परिजन तो शव को गांव ले जाने की जिद कर हैं. उन्हें यह पता नहीं कि संक्रमण का भारी खतरा है और कोविड नियमों के चलते ऐसा संभव नहीं है.More Related News