![महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, गुजरात सहित 11 राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय : केंद्र](https://c.ndtvimg.com/2020-05/1cf0eqm_west-bengal-coronavirus-generic-afp-650_625x300_06_May_20.jpg)
महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, गुजरात सहित 11 राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय : केंद्र
NDTV India
बैठक में जिन 11 राज्यों में कोरोना के ज्यादा केस रिकार्ड हो रहे है, वहां के हालात को लेकर चिंता जताई गई. कैबिनेट सेक्रटरी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक में कोरोना के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया, इसमें पुलिस एक्ट,डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और दूसरी कानूनी और प्रशासनिक प्रावधानों का इस्तेमाल किया जाए.
कैबिनेट सेक्रेटरी की सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी के साथ शुक्रवार को हुई बैठक में महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ सहित 11 राज्यों को लेकर गंभीर चिंता जताई गई. बैठक में पांच सूत्रीय एजेंडे- टीकाकरण, टेस्टिंग, कंटेनमेंट, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और 'कोविड एप्रोप्रिएट विहेवियर' के पालन पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में जिन 11 राज्यों में कोरोना के ज्यादा केस रिकार्ड हो रहे है, वहां के हालात को लेकर चिंता जताई गई. कैबिनेट सेक्रटरी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक में कोरोना के नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया, इसमें पुलिस एक्ट,डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और दूसरी कानूनी और प्रशासनिक प्रावधानों का इस्तेमाल किया जाए. जिन राज्यों में कोरोना के ज्यादा केस रिकॉर्ड हो रहे हैं और जों चिंता का कारण बने हुए हैं उनमें महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, केरल, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और हरियाणा शामिल हैं.More Related News