![महाराष्ट्र : कोरोना केसों में आया उछाल तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं!, बूस्टर डोज की मांग कर रहे हेल्थ वर्कर्स](https://c.ndtvimg.com/2021-08/a94qfrs_coronavirus-india-afp-650_650x400_25_August_21.jpg)
महाराष्ट्र : कोरोना केसों में आया उछाल तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं!, बूस्टर डोज की मांग कर रहे हेल्थ वर्कर्स
NDTV India
महाराष्ट्र : कोविड जंबो सेंटर्स के इंचार्ज और बीकेसी सेंटर के डीन डॉक्टर राजेश डेरे कहते हैं कि जब तक थर्ड डोज़ को लेकर सरकारी आदेश नहीं आता, इसकी सोच और चर्चा सही नहीं. डॉक्टर डेरे कहते हैं, हेल्थलाइन वर्कर और फ़्रंटलाइन वर्कर को पहले एंटीबॉडी टेस्ट करवाना चाहिए, उसके बाद विशेषज्ञों की सलाह पर थर्ड डोज़ के बारे में सोचना चाहिए.
Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोनावायरस के डेल्टाप्लस वेरिएंट के जो मरीज़ मिले हैं उनमें से क़रीब 65% ने वैक्सीन नहीं ली थी. राज्य में कोरोना वैक्सीन पर भरोसा बढ़ रहा है और काफी संख्या में लोग टीका लगवा रहे है लेकिन इसके साथ ही संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र में बढ़त भी दिख रही है. ऐसे में कई हेल्थकेयर और फ़्रंटलाइन वर्करों को लगता है कितीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उन्हें टीके की तीसरी डोज़ मिलनी चाहिए. केरल में कोरोना फिर रफ़्तार पकड़ रहा है जबकि महाराष्ट्र में भी रोज़ाना के मामले चार हज़ार से बढ़कर अब पांच हज़ार का आंकड़ा छू रहे है. महानगर मुंबई जहां दो हफ़्ते पहले, 200 से कम कोरोना के नए मामले रिपोर्ट कर रही थी अब यह संख्या 300 के पार पहुंच गई है. कोरोना केसो में आए इस उछाल के बीच कोविड ड्यूटी पर तैनात हेल्थकेयर-फ़्रंट लाइन वर्कर बूस्टर शॉट यानी कि वैक्सीन की तीसरी डोज़ की ज़रूरत बता रहे हैं. जनवरी में टीकाकरण की शुरुआत इनसे ही हुई थी.More Related News