
महाराष्ट्र के 15 जिलों में कोरोना के केसों में आई कमी : स्वास्थ्य मंत्री
NDTV India
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि राज्य में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लिए टीकाकरण की तैयारियों के तहत करीब 18.5 लाख वैक्सीन डोज, इसमें 13.58 कोविशील्ड और 4.89 लाख कोवैक्सीन शामिल हैं, का आर्डर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक की उम्र के लिए 9 लाख और डोज मिल गई हैं.
देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से कुछ राहत वाली खबर आई है. राज्य के 15 जिलों में कोरोना के मामलों में कमी आई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार शाम को यह बात कही. जिन जिलों में केसों में कमी देखी गई है, उनमें मुंबई, औरंगाबाद, ठाणे, नासिक, रायगढ़, नागपुर, लातूर, अमरावती, नांदेड़, धुले, भंडारा, नंदुरबार, ओस्मानाबाद, चंद्रपुर और गोंदिया शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि राज्य में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लिए टीकाकरण की तैयारियों के तहत करीब 18.5 लाख वैक्सीन डोज, इसमें 13.58 कोविशील्ड और 4.89 लाख कोवैक्सीन शामिल हैं, का आर्डर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक की उम्र के लिए 9 लाख और डोज मिल गई हैं. सोमवार तक इस आयुवर्ग के लिए 25 हजार डोज ही बाकी थीं, इस कारण कुछ स्थानों पर टीकाकरण रोकना पड़ा था.More Related News