
महाराष्ट्र के अस्पताल में ऑक्सीजन लीक का हादसा CCTV में कैद, 24 लोगों की हुई थी मौत
NDTV India
अब नए CCTV फुटेज में उस स्थान को अच्छी तरह से देखा जा सकता है जहां यह हादसा हुआ. इसमें दो लोग उस टैंकर के पास खड़े है जिससे गैस को एक पाइप के जरिये अस्पताल में ट्रांसफर किया जा रहा है. अचानक गैस लीक होने लगती है और टैंकर के पास खड़े लोग बचाव में भागने लगते हैं.
महाराष्ट्र के नासिक में एक अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर लीक होने से 24 लोगों की मौत के दो दिन बाद इस हादसे का वीडियो सामने आया है. यह हादसा नासिक के जाकिर हुसैन म्युनिसिपल अस्पताल में बुधवार को हुआ था और इसके चलते अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति करीब आधा घंटे तक बाधित रही थी. हादसे के आए विजुअल्स में पूरे एरिया में सफेद धुएं को उठते हुए देखा जा सकता है.More Related News