
महाराष्ट्र के अमरावती ने फिर बढ़ाई चिंता, गांवों में केसों में इजाफा, कहीं यह वायरस में नया म्यूटेशन तो नहीं!
NDTV India
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि अमरावती में नया म्यूटेशन, अगर सच है तो ये पूरे देश के लिए चिंता की बात है.IMA-महाराष्ट्र के प्रवक्ता डॉ अविनाश भोंडवे ने कहा, देश के हालात सुधर रहे हैं लेकिन अमरावती के बिगड़ रहे हैं. इसका मतलब है कि अभी जो इस ज़िले में वेरिएंट है B.1.617 हो सकता है कि उसमें म्यूटेशन हुआ हो, जीनोम सीक्वन्सिंग की ज़रूरत है.
महाराष्ट्र का अमरावती वो ज़िला है जहां सबसे पहले डबल म्यूटेंट वेरिएंट का पता चला था. यहीं से कोरोना की दूसरी लहर शुरू हुई. यहां पिछले दिनों आंकड़े कम हुए, लेकिन फिर बढ़ने लगे हैं. आशंका है कि यहां फिर वायरस में नया म्यूटेशन हुआ है.अगर आगे फैला तो सभी के लिए चिंता की बात होगी. कोरोना की दूसरी लहर की पहली 'धमक' अमरावती में ही मिली थी और यहीं डबल म्यूटेंट भी सबसे पहले मिला. अब अमरावती में फिर से मामले बढ़ रहे हैं. महीनेवार बात करें तो मार्च के आख़िर तक यहां 2,935 एक्टिव केस दिखे, लेकिन अप्रैल के आख़िर तक 7,134 एक्टिव केस हो गए. 18 मई तक ज़िले में 9,816 एक्टिव मामले हो चुके हैं. 1 से 18 मई के बीच ज़िले में 15,466 कोविड के मामले दिखे, इनमें 12,903 मामले ग्रामीण और 2563 शहरी क्षेत्र से दर्ज हुए हैं इस तरह 83.42% मामले ग्रामीण अमरावती से हैं.More Related News