![महाराष्ट्र : ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की 4 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की](https://c.ndtvimg.com/2021-04/16fpoqq_anil-deshmukh-former-maharashtra-home-minister_625x300_14_April_21.jpg)
महाराष्ट्र : ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की 4 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
NDTV India
प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement) ने आज (शुक्रवार) PMLA के तहत महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देखमुख (Anil Deshmukh) और अन्य के खिलाफ धनशोधन के एक मामले के संबंध में करीब चार करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है. यह संपत्ति उनकी पत्नी आरती देशमुख और कंपनी प्रीमियर पोर्ट लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर थी. ED के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
प्रवर्तन निदेशालय (Directorate of Enforcement) ने आज (शुक्रवार) PMLA के तहत महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देखमुख (Anil Deshmukh) और अन्य के खिलाफ धनशोधन के एक मामले के संबंध में करीब चार करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है. यह संपत्ति उनकी पत्नी आरती देशमुख और कंपनी प्रीमियर पोर्ट लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर थी. ED के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुर्की के प्रारंभिक आदेश जारी किए गए हैं. ईडी द्वारा पूछताछ के लिए भेजे गए कम के कम तीन समन के बावजूद देशमुख (72) जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं.More Related News