महाराष्ट्र: 300 से अधिक लोग बीमार पड़े, खुले मैदान में हुआ मरीजों का इलाज, रस्सी बांधकर दी गई सलाइन
AajTak
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रसाद खाने के बाद महिलाओं और बच्चों सहित 300 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. मरीजों को पास के अस्पताल ले जाया गया, तो वहां बेड की कमी पड़ गई. इसके बाद ज्यादातर मरीजों को अस्पताल के बाहर खुले मैदान में लेटाया गया. रस्सी बांधकर मरीजों को सलाइन की बोतलें चढ़ाई गई.
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रसाद खाने के बाद महिलाओं और बच्चों सहित 300 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. मरीजों को पास के अस्पताल ले जाया गया, तो वहां बेड की कमी पड़ गई. इसके बाद ज्यादातर मरीजों को अस्पताल के बाहर खुले मैदान में लेटाया गया. रस्सी बांधकर मरीजों को सलाइन की बोतलें चढ़ाई गई.
बुलढाणा जिला कलेक्टर किरण पाटिल ने बताया कि यह घटना लोनार के सोमथाना गांव में एक सप्ताह तक चलने वाले धार्मिक आयोजन 'हरिनाम सप्ताह' के आखिरी दिन मंगलवार रात को हुई. अस्पताल के बाहर कई मरीजों का इलाज किया जा रहा है और सलाइन की बोतलें पेड़ों से बंधी रस्सियों से लटकी हुई हैं. रात 10 बजे सोमथाना और खापरखेड गांव से श्रद्धालु प्रसाद लेने के लिए मंदिर आए. प्रसाद खाने के बाद उन्हें पेट दर्द, मतली और उल्टी की शिकायत हुई.
एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, 'सोमथाना में धार्मिक कार्यक्रम का छठा दिन था. 400 से 500 लोगों के बीच प्रसाद बांटा गया, क्योंकि इस दिन एकादशी (ग्यारहवां दिन) थी. कई लोगों ने भोजन विषाक्तता की शिकायत की और अब उनका इलाज किया जा रहा है.' जिला कलेक्टर पाटिल ने कहा, सभी मरीजों की हालत स्थिर है और उनमें से ज्यादातर को बुधवार को छुट्टी दे दी गई.
उन्होंने कहा कि मेडिकल की इमरजेंसी स्थिति उत्पन्न होने पर डॉक्टरों की एक टीम को एम्बुलेंस और अन्य जरूरी उपकरणों के साथ तैनात किया गया है. उन्होंने आगे कहा, प्रसाद के नमूने विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं और जांच शुरू की जाएगी.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.