![महाराष्ट्र : 2021 में कोरोना के सर्वाधिक मामलों का रिक़ॉर्ड बना, सक्रिय मरीज भी 1 लाख पार](https://c.ndtvimg.com/2021-03/qv3rekv_coronavirus-india-vaccination-afp-650_650x400_05_March_21.jpg)
महाराष्ट्र : 2021 में कोरोना के सर्वाधिक मामलों का रिक़ॉर्ड बना, सक्रिय मरीज भी 1 लाख पार
NDTV India
महाराष्ट्र में 1,06,070 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं.पिछले साल छह नवंबर को राज्य में संक्रमण के इलाजरत मरीजों की संख्या 1,02,099 थी. इसके बाद इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होने लगी थी.
कई जिलों में लॉकडाउन के ऐलान के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना के मामले (Maharashtra Coronavirus Cases ) बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को महाराष्ट्र में 14317 कोरोना के मामले मिले, जो 2021 के किसी भी दिन मिले सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड है. नागपुर समेत कई शहरों में सख्त लॉकडाउन (Maharashtra Lockdown) लगाया गया है.More Related News