महाराष्ट्र: 15 दिन की पाबंदी की घोषणा के बाद मुंबई के स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़
The Wire
मध्य रेलवे ने लोगों से परेशान नहीं होने और रेलवे स्टेशन पर भीड़ नहीं लगाने की अपील की है. महाराष्ट्र सरकार ने महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 14 अप्रैल रात आठ बजे से 15 दिनों के राज्यव्यापी प्रतिबंधों की घोषणा की है. सरकार ने फिल्म और टीवी शूटिंग पर रोक लगा दी है.
मुंबई/औरंगाबाद: कोविड-19 के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार द्वारा सार्वजनिक आवागमन पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के एक दिन बाद बुधवार को लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने के लिए मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन के बाहर सैकड़ों लोग लगातार देखे जा रहे हैं. मध्य रेलवे ने लोगों से परेशान नहीं होने और रेलवे स्टेशन पर भीड़ नहीं लगाने की अपील की है. रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है. महाराष्ट्र में बीते मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 60,212 नए मामले सामने आए है और 281 लोगों की मौत हुई थी. भारत में महाराष्ट्र इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. यहां अब तक इस वायरस से 58,526 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35.19 लाख से अधिक हो गए है.More Related News