महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड ने की इन विषयों की परीक्षा स्थगित, वजह जान आप रह जाएंगे हैरान
ABP News
एचएससी बोर्ड ने 5 और 7 मार्च, 2022 को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी हैं. जिसके कारण 18 विषयों की परीक्षा अब नई तारीखों पर आयोजित होगी.
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) ने 18 विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. ये परीक्षाएं 5 और 7 मार्च, 2022 की परीक्षा के लिए निर्धारित की गई थीं. नई तारीखों के मुताबिक अब ये परीक्षाएं 5 अप्रैल और 7 अप्रैल 2022 को होंगी.
दरअसल, महाराष्ट्र के जनपद अहमदनगर में 12वीं क्लास की महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के कई सब्जेट्स (Subjects) के प्रश्न पत्रों (Question Papers) को ले जा रहे एक ट्रक में आग लग गई. जिसके कारण सभी प्रश्न पत्र जलकर खाक हो गए. अधिकारियों के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) के पुणे प्रभाग के प्रश्न पत्रों को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से महाराष्ट्र (Maharashtra) लाया जा रहा था. पेपर महाराष्ट्र लाने के दौरान ट्रक में आग लग गई. जिस कारण प्रश्न पत्र भी जल गए. अचानक हुई इस घटना के बाद परीक्षा एक महीने के लिए टाल दी गई हैं.